औदुंबर ब्राह्मण महासभा जिला नीमच के तत्वाधान में हुआ अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासंघ का स्वागत सम्मान।

औदुंबर ब्राह्मण महासभा जिला नीमच के तत्वाधान में हुआ अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासंघ का स्वागत सम्मान।

नीमच

Shares

औदुंबर ब्राह्मण महासभा जिला नीमच के तत्वाधान में हुआ अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासंघ का स्वागत सम्मान।

नीमच । औदुंबर ब्राह्मण महासभा जिला नीमच के तत्वाधान में आज नीमच में पधारे अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों का भव्य स्वागत किया गया । सर्वप्रथम औदुंबर ब्राह्मण महासभा नीमच और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के सभी सदस्यगणों द्वारा नीमच फुव्वारा चौक पर एक मानव श्रृंखला बनाकर वृक्षारोपण हेतु सभी को एक जनजागरण संदेश दिया । तत्पश्चात पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम स्थल पर किया गया । स्वागत पश्चात सहभोज संपन्न हुआ। सहभोज पश्चात अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासंघ पदाधिकरीयों द्वारा उपस्थित सभी समाजजनों को महासंघ की गतिविधियों से अवगत कराया । सभी ने अपने-अपने सुझाव महासंघ के समक्ष प्रस्तुत किए । अखिल भारतीय औदुंबर ब्राह्मण महासभा का विस्तार करते हुए ओमप्रकाश चौधरी नीमच, मंजू जोशी नीमच, जितेंद्र हरगोड जावद, सुनील शर्मा नयागांव को महासंघ में शामिल किया गया । बैठक पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर केसरपुरा पर संपन्न हुआ जहा भगवान भोलेनाथ की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया एवं स्वल्पाहार संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन महासभा नीमच की ओर से ओमप्रकाश चौधरी नीमच द्वारा किया गया एवं अंत में आभार नितिन जोशी जावद द्वारा माना गया। उक्त जानकारी रूपेश जोशी जावद द्वारा दी गई ।

ये भी पढ़े – साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं नगर परिषद नीमच के द्वारा 7500 सीडबाल पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ

Shares
ALSO READ -  प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *