अग्रवाल समाज देशी पंचायत के चुनाव संपन्न, आशीष गुप्ता बने अध्यक्ष

Shares

अग्रवाल समाज देशी पंचायत के चुनाव संपन्न, आशीष गुप्ता बने अध्यक्ष

मंदसौर। 31 अगस्त शनिवार को अग्रवाल समाज देशी पंचायत  के अध्यक्ष का चुनाव नरसिंहपुरा स्थित समाज की धर्मशाला अग्रसेन मांगलिक भवन में संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु मुख्य मुकाबला वर्तमान अध्यक्ष आशीष गुप्ता और पियूष गर्ग के बीच था। कशमकश भरें मुकाबलें में आशीष गुप्ता ने पियूष गर्ग को 22 मतों से हराकर विजयश्री प्राप्त की और अग्रवाल समाज देशी पंचायत के नये अध्यक्ष बनें। चुनाव को लेकर पिछले दो दिनों से समाज के अलावा नगर में चर्चा बनी हुई थी।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट  नवीन कोठारी ने बताया कि अग्रवाल समाज देशी पंचायत  के चुनाव 31 अगस्त को संपन्न हुए चुनाव का समय सायं 5 बजे से 9 बजे तक रहा। चुनाव हेतु कुल मत 187 मतदाता थे जिसमें से 176 मत गिरे। इनमें से सभी गिरे मत वैध पायें गये। मतगणना में पियूष गर्ग को 77 मत मिलें तो वहीं आशीष गुप्ता को 99 मत मिलें। इस प्रकार आशीष गुप्ता कुल 22 मतो से विजय घोषित किये गये।
चुनाव को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह देखा गया चुनाव के समय सायं 5 बजे तेज बारिश होने लगी लेकिन बारिश भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं कर पाई और 5 बजे से ही मतदाताओ की कतार लगने लगी थी। नवीन अध्यक्ष का कार्यकाल आगामी दो वर्ष के लिए रहेगा। वेसे देखा जाए तो 187 मतदाता में से 176 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और दो मतदाता दिवंगत हो चुके थे। मतदाता सूची में दो मतदाता का नाम डबल था। और सात मतदाता मन्दसौर से बाहर थे । इस प्रकार शत प्रतिशत मतदान हुआ।
विजय हुई आशीष गुप्ता ने कहा कि समाजजनों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। बडों के आशीर्वाद और छोटे को साथ लेकर समाज को आगे बढाया जायेगा। कई नवाचार किये जायेगे। समाजहित में कार्य करूंगा सभी समाजजनों का बहुत – बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment