प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज
मनासा क्षेत्र में शासकीय भवन जो जर्जर और खस्ताहाल हो चुके है उनको गिराने के लिए प्रशासन ने 133 भवनों की सूची बनाकर जिला कलेक्टर को भेजी। जिन्हे अविलंब गिराकर समतलीकरण किया जाए। जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुके भवनों को गिरने की शुरुआत एसडीएम पवन बारिया ने गांव बरडिया में की । ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुकी थी। जिसको पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में गिराने की कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची में कई भवन छूट गए है। जो मौजूदा हालत में गिरने की स्थित में खड़े है। जिनके गिरने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।
ये भी पढ़े – कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा कै निर्देश पर सिंगोली से हटाया सड़क किनारे का अतिक्रमण
WhatsApp Group
Join Now