प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज

प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज

मनासा क्षेत्र में शासकीय भवन जो जर्जर और खस्ताहाल हो चुके है उनको गिराने के लिए प्रशासन ने 133 भवनों की सूची बनाकर जिला कलेक्टर को भेजी। जिन्हे अविलंब गिराकर समतलीकरण किया जाए। जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुके भवनों को गिरने की शुरुआत एसडीएम पवन बारिया ने गांव बरडिया में की । ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुकी थी। जिसको पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में गिराने की कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची में कई भवन छूट गए है। जो मौजूदा हालत में गिरने की स्थित में खड़े है। जिनके गिरने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

ये भी पढ़े – कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा कै निर्देश पर सिंगोली से हटाया सड़क किनारे का अतिक्रमण

Shares
ALSO READ -  भादवामाता दानपेटी से 13 लाख से अधिक राशी का चढ़ावा निकला
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *