345 ग्राम अवैध एमडीएमए में 08 माह से वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बलवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उनि मय टीम द्वारा थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 111/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त सलमान खान पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी को जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट जिला कारागृह प्रतापगढ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरणः- दिनांक 06.03.2024 को थानाधिकारी तेजकरण चारण पुनि० मय टीम द्वारा अरनोद रोड स्थित पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 345 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया तथा दो अभियुक्त नारायण लाल पिता बालुराम भोई उम्र 26 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चितौडगढ, प्रदीप पिता मदनलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला
चितौडगढ को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान इन्द्रजीत परमार थानाधिकारी थाना हथुनिया द्वारा प्रारंभ किया गया।
प्रकरण में वाछित अभियुक्त सलमान खा पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी को पुलिस टीम द्वारा जिला कारागृह प्रतापगढ से जरिये प्रोडेक्शन वांरट के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ भारत देश के गौरवशाली सशक्त महान संविधान की 75 वे सालगिरह 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है