संगठन में पद का निर्वहन करना जवाबदेही एवं चुनौतीपूर्ण -इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

Shares

संगठन में पद का निर्वहन करना जवाबदेही एवं चुनौतीपूर्ण -इंजी नवीन कुमार अग्रवाल

सुखानंद में आम आदमी पार्टी का नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार कार्यक्रम संपन्न

नीमच। आम आदमी पार्टी प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के नेतृत्व में अपना संगठन विस्तार कर रही है और उसी के अंतर्गत नीमच जिले में भी लोकतांत्रिक तरीके से संगठन विस्तार से पूर्व जिले में पर्यवेक्षक बनाकर आम आदमी पार्टी के साथियो से विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं की मंशा अनुसार रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित की थी जिसके आधार पर नीमच जिले में भी पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि कार्यक्रम जावद विधानसभा के पवित्र स्थल सुखानंद महादेव पर आयोजित कर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के तौर पर आप साथियो को सम्धिबोत करते हुए अग्रवाल ने कहा की पार्टी प्रदेश में संघठन के प्रति समर्पित साथियो को गरिमापूर्ण पद की जवाबदारी दे रही है और पद अपने साथ जवाबदारियां लेकर आता है। पदों पर आसीन होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सबसे बड़ी चुनौती होती है और पदों की गरिमा रखना पद धारण करने वाले व्यक्ति का कर्तव्य होता है की वह पार्टी की आन बान और शान को बनाये रखे। उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों के चाल चरित्र और चेहरे पर क्षेत्र में पार्टी की गरिमा आधारित होती है जिसकी जवाबदारी आप सभी के हाथो में है और पार्टी को विस्वास है आप सभी पदाधिकारी जिले में पार्टी की गरिमा को बनाये रखकर संघटन का विस्तार तीव्र गति से करेंगे।
नवनियुक्त पध्धिकारियो में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पंवार , जिला सचिव चंद्रेश सेन , प्रदेश संयुक्त सचिव अशोक सागर , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाटीदार , डॉ राजू पाल , जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जुझर अली बोहरा , जिला अध्यक्ष एसटी विंग पार्षद भेरूलाल भील , जिला अध्यक्ष एससी विंग उपसरपंच उदेराम चौहान , जिला अध्यक्ष लीगल विंग एडवोकेट सत्यनारायण ओझा , जिला संयुक्त सचिव प्रहलाद काबरा ,जिला अध्यक्ष यूथ विंग सुनील कुमार नागदा के मनोनयन पर उपस्थित साथियो ने पुष्पहार से स्वागत कर बधाई दी। प्रदेश प्रवक्ता अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम का सञ्चालन इब्राहिम पठान ने किया।
इस अवसर पर पार्टी के नीमच जिले के रिजवाना खान , पंच सुरेंद्र सिंह चुण्डावत, जोसेफ जडसन , ओमप्रकाश पाटीदार ,रविंद्र सोलंकी , उदयलाल अग्रवाल ,पत्रकार मेहमूद हुसैन , भंवरलाल जबड़ा , सुमित अग्रवाल , शाकिर मिर्जा , नितिन बुवार , फकीरचंद मालवीया एवं अन्य सक्रिय साथी गण उपस्थित रहे।

ALSO READ -  भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना से मिली मनोज को मदद

ये भी पढ़े – नीमच में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा रामानंदाचार्य जन्मोत्सव 21 जनवरी 25 को भव्य रूप से मनाया जाएगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment