आगरा से बड़ी खबर ग्वालियर रोड नागला पदमा PS गार्डन के सामने माता सावित्रीबाई फूलों देवी इंटर कॉलेज के पास के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने फायर विकेट गाड़ी मंगा कर आग पर काबू पाया 4 गाड़ी मंगाकर आग पर काबु पाया वही अचानक पहुंचे राजकुमार चाहर जी ने गाड़ी से उतरकर एक नजर भी नहीं डाली जनता ने राजकुमार चाहर जी से विनती की उन्होंने अनदेखा करते हुए बहा से आगे की ओर निकल गये जानता कि बात अनसुनी करते हुए गोदाम के मालिक संजय यादव जी का कहना है की मेरे कबाड़ के गोदाम में किसी अनजान व्यक्ति ने आग गोदाम में आग लगा दी है हमारा गोदाम लगभग 10 साल से चल रहा है आज तक ऐसी शिकायत नहीं मिली लेकिन ऐसा गोदाम मालिक का कहना है
पुलिस जाच में जुटी,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
WhatsApp Group
Join Now