ग्वालियर रोड नागला पदमा PS गार्डन के सामने माता सावित्रीबाई फूलों देवी इंटर कॉलेज के पास के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

Shares

आगरा से बड़ी खबर ग्वालियर रोड नागला पदमा PS गार्डन के सामने माता सावित्रीबाई फूलों देवी इंटर कॉलेज के पास के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने फायर विकेट गाड़ी मंगा कर आग पर काबू पाया 4 गाड़ी मंगाकर आग पर काबु पाया वही अचानक पहुंचे राजकुमार चाहर जी ने गाड़ी से उतरकर एक नजर भी नहीं डाली जनता ने राजकुमार चाहर जी से विनती की उन्होंने अनदेखा करते हुए बहा से आगे की ओर निकल गये जानता कि बात अनसुनी करते हुए गोदाम के मालिक संजय यादव जी का कहना है की मेरे कबाड़ के गोदाम में किसी अनजान व्यक्ति ने आग गोदाम में आग लगा दी है हमारा गोदाम लगभग 10 साल से चल रहा है आज तक ऐसी शिकायत नहीं मिली लेकिन ऐसा गोदाम मालिक का कहना है
पुलिस जाच में जुटी,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – हत्या का संदेह को लेकर मां ने निष्पक्ष जांच की मांग व जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

Shares
ALSO READ -  प्रशासन ने की अतिक्रमियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment