प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर नगर परिषद द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ सम्पन्न

Shares

प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर नगर परिषद द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ सम्पन्न, बड़ी संख्या में उमड़े भक्त, देर रात तक दी भजनों की प्रस्तुतियां

सरवानिया महाराज :- शहर के अति प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर परिसर पर गुरुवार रात को नगर परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस आयोजन की शुरुआत शाम 5.30 बजे नगर परिषद भवन से ध्वज यात्रा के साथ हुए जो नगर भ्रमण करते हुए जावी चौराहे स्थित प्रसिद्ध लोक देवता रामसा पीर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर पहली बार रामदेव मन्दिर पहुची, जहा ध्वज फहराकर आरती के साथ एक दिवसीय मेला एवं भजन संध्या का आयोजन विधिवत्त रूप से शुरू हुआ। जिसके पश्चात राजस्थान से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव ने गणेश वंदना व बाबा रामदेवजी की आरती, स्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया ओर बाबा रामसा पीर के भजनों की अमृत वर्षा की। इस अवसर पर बाबा के भक्तों ने भजनों पर झूमते हुए भक्तिरस की गंगा में डुबकी लगाई। प्रस्तुत भजनों में ‘म्हारो हैलो सूणो नहीं रामापीर’, ‘खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया’, ‘म्हाने घौडलियो मगंवादे म्हारी मां’ और ‘गेरी गेरी बिरखा रे भाया’ शामिल थे। हीरालाल राव, सरीता प्रजापति, लादुराम भोपाल सागर ने बाबा रामदेवजी के पारम्परिक, राजस्थानी व फिल्मी गीतों की तर्ज पर आधारित भजनों को सुनाकर श्रोताओं को बाबा रामदेवजी का जयकारा लगाने व थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित रहे। इस भजन संध्या के बीच बीच मे भजनों पर बनाई गई पात्र झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व हमारी संस्कृति के अनुसार अतिथि सत्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा व नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, सीएमओ गिरीश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेश कुमार देवड़ा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हरीश पंवार, भाजपा नगर उपाध्यक्ष चंद्रनारायण पालीवाल, नगर परिषद के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने अलग अलग प्रदेशो से आए सुप्रसिद्ध भजन गायको का केसरिया दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि रामदेवजी के जन्मोत्सव पर नगर परिषद द्वारा किया गया ये आयोजन बहुत सराहनीय है। आज मुझे यहां का इतिहास मालूम हुआ की बाबा आ नही रहे थे तो उनके शिष्य को भी आना पड़ा तब यहां डबल समाधि लगी ओर यहां की ध्वजा रुनिजा के बाबा रामदेव मंदिर पर चढ़ती है, वहां का आशीर्वाद यहां सभी को सीधा मिलता है। आप दोनों नगर परिषद अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष इस मंदिर की योजना बनाए, यह मंदिर इतने लोगो की आस्था का मंदिर है इस लिए इस मंदिर को भव्य बनाया जाए अगले वर्ष तक इस मंदिर की भव्यता दुगनी की जायेगी। भगवान बाबा रामदेव को जब बुलाना है तब ही बुलाया है क्यों कि अब उनका मन बस गया है यहां उनको अब बसना है तो आप लोग उनके बसने की व्यवस्था ठाड़ बाट से कर लीजिएगा ओर अब हम सब मिलकर एक भव्य मंदिर बनाएगे। हमारे सभी उत्सवों को महाउत्सव बनाने का काम हमारी सरकार करती है, मैंने 500 मंदिरों का जीणोद्धार करवाया। जीणोद्धार तब हुआ जब उन्होंने आदेश कर दिया और माध्यम हम में से कोई बन गया। तब ये हो पाया। हमारी संस्कृति हमारे संस्कार जीवन मे हमारे पूर्वजों ने उत्सव को महोत्सव बनाना सिखाया है। नगर परिषद द्वारा इस एक दिवसीय मेल को लेकर बाबा रामदेव मंदिर व भजन संध्या स्थल पर रंग बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई। वही बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट व शानदार पार्किंग व्यवस्था नपा द्वारा की गई। अंत मे नपा अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष इस एक एकदिवसीय भव्य आयोजन को तीन दिवसीय मनाए जाने की कहा।

ये भी पढ़े – पर्युषण पर्व का पांचवा दिन दान दिवस के रूप मे मनाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment