कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि !

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि !

नीमच – महारानी लक्ष्मी बाई भारत के पहले स्वतंत्र संग्राम के समय में एक बहादुर वीरागंना थी जिन्होंने देश हित में आखरी दम तक अंग्रेजों से लड़ाई की थी जिनकी पुण्यतिथि पर आज कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी में रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर शा.क.उ.मा. विद्यालय की अध्यापिका मातृशक्तियों की उपस्थिति में उनकी पुण्यतिथिमनाई गई !
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव , हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारणी सदस्य रोहित नरवले,परिवेश वेद, विजय तिवारी व रंजना यादव,वशु चोहान, बिना दुबे,समता गहलौत,सुमन साकी, इंदिरा सुमन सेन, मोहन देवी जांगड़े, शिक्षा शर्मा,नीता व्यास, दीपिका शर्मा आदि मातृशक्ति उपस्थिति रही!

ये भी पढ़े – नीमच की तैराकी टीम ने राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में 85 मेडल जीते 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment