एसडीएम ने नयागांव गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष को सौपा एक पक्षीय कार्यभाल सम्भालने का पत्र

Shares

एसडीएम ने नयागांव गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष को सौपा एक पक्षीय कार्यभाल सम्भालने का पत्र

जावद। माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में प्रचलित प्रकरण क्रंमाक WP29427/2024 में पारित आदेश दिनांक 19/12/2024 के पालन में याचिकाकर्ता श्री सुरेश शर्मा उर्फ स्वामी गौशरणानंद को श्री सावरिया महावीर गौरक्षा केंद्र नयागांव का प्रबंधन एक पक्षीय रूप में सौपा जाने का आदेश के अनुरूप नयागांव स्थित गौ तीर्थ पीठ श्री सावरिया महावीर गौ रक्षा केंद्र नयागांव गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी गौशरणानंदजी महाराज सहित गौभक्त शुक्रवार को भी दोपहर 1 बजे नीमच रोड स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जावद एसडीएम राजेश शाह ने नयागांव स्थित गौ तीर्थ पीठ श्री सावरिया महावीर गौ रक्षा केंद्र नयागांव गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी गौशरणानंदजी महाराज को एक पक्षीय कार्यभाल सम्भालने का लिखित में आदेश सौपा साथ ही आदेश की काफी सबंधित व्यक्तियों एवं अधिकारियों को भी भेजी। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी, स्वामी रामदासजी नागा, स्वामी चैतन्यजी, रंजन स्वामी, शिवसेना जिला प्रमुख, ओमप्रकाश भाटी, खेमराज पुरोहित सहित वरिष्ठजन, युवाजन, संतजन, गौभक्त मौजूद थे। गौभक्तो में हर्ष की लहर है साथ ही कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। आदेश की काफी लेने के प्रश्चात हिंदूवादी नेता एवं गौभक्त नारायण सोमानी, स्वामी चैतन्यजी सहित गौभक्त नीमच रोड स्थित जावद थाना, नयागांव चौकी पर जाकर आदेश की काफी एवं गौशाला पहुंचने के प्रश्चात सुरक्षा के लिए लिखित में आवेदन दिया।

ये भी पढ़े –हिन्दू जगेगा तो विश्व जगेगा,,श्री राम मंदिर निर्माण इस बात का साक्षी है- बजरंगदल शौर्य पदयात्रा मनासा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment