कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया अपनी टीम का विस्तार

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया अपनी टीम का विस्तार

नीमच – कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष/टीम संस्थापक श्री कृष्णा जी गुप्ता की अनुशंसा व राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार की सहमति पर नीमच जिले की टीम का विस्तार करते हुए कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) ने नीमच जिले के जिला महामंत्री पद पर समरथ लाल राठौर व ग्राम झांझरवाड़ा अध्यक्ष विनोद भील एवं महामंत्री गोविंद भील को नियुक्त किया।

उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री रोहित माली ने दी।

ये भी पढ़े – यातायात पुलिस नीमच द्वारा बार बार समझाईश के बाद भी नही हटाया दुकाना का सामन यातायात पुलिस एवं नगरपालिका टीम के साथ सामान को जप्त कर बनाया कोर्ट चालान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment