प्रतापगढ़ राजस्व न्यायलय मे वर्षो से लंबित प्रकरण का सालो से निस्तारण नही होने के दसा मे आज न्याय की आस मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नाम सोपा ज्ञापन प्रतापगढ़ के गांव बमोतर निवासि नारु पिता नगजी मीणा ने बावड़ी खेड़ा मे अपनी निजि खाते की जमीन व खरिद् सुधा जमीन पर दबंग व राजनितिक सरण के चलते कई वर्षो से प्राथी को न्याय नही मिला व कई वर्षो से फ़सल नुक्सानी की जा रही प्राथी अकेला होने की दसा मे अपने हक की जमीन को दबंगो द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा व मंगला पिता नारु द्वारा छल कपट कर दो बार पैसे लेकर रजिस्ट्री करवाई परन्तु दबंगो के साथ सडयंत्र रच कर जमीन छीनने के प्रयास मे जिसकी सालो से कार्रवाई की जा रही परन्तु मिली भगत से प्राथी को न्याय नही मिला जिस कारण न्याय की आस मे आज सौपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव मे रहने वाली बालिका ने मारी बाजी