वर्षो से लंबित प्रकरण का सालो से निस्तारण नही होने के दसा मे आज न्याय की आस मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नाम सोपा ज्ञापन

Shares

प्रतापगढ़ राजस्व न्यायलय मे वर्षो से लंबित प्रकरण का सालो से निस्तारण नही होने के दसा मे आज न्याय की आस मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया के नाम सोपा ज्ञापन प्रतापगढ़ के गांव बमोतर निवासि नारु पिता नगजी मीणा ने बावड़ी खेड़ा मे अपनी निजि खाते की जमीन व खरिद् सुधा जमीन पर दबंग व राजनितिक सरण के चलते कई वर्षो से प्राथी को न्याय नही मिला व कई वर्षो से फ़सल नुक्सानी की जा रही प्राथी अकेला होने की दसा मे अपने हक की जमीन को दबंगो द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा व मंगला पिता नारु द्वारा छल कपट कर दो बार पैसे लेकर रजिस्ट्री करवाई परन्तु दबंगो के साथ सडयंत्र रच कर जमीन छीनने के प्रयास मे जिसकी सालो से कार्रवाई की जा रही परन्तु मिली भगत से प्राथी को न्याय नही मिला जिस कारण न्याय की आस मे आज सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव मे रहने वाली बालिका ने मारी बाजी

Shares
ALSO READ -  मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment