युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा राजगढ जिले के सह प्रभारी बने

Shares

युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा राजगढ जिले के सह प्रभारी बने

मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी के निर्देष पर मंदसौर संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता एवं युवा कांगे्रस प्रदेष उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा को राजगढ जिले का सह प्रभारी नियुक्त किया गया।
प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने 27 मार्च को जारी एक पत्र में सोमिल नाहटा की नियुक्ति राजगढ जिले के  सह प्रभारी के रूप में की है। श्री नाहटा की इस नियुक्ति पर उनके इष्टमित्रां एवं षुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नियुक्ति पर सोमिल नाहटा ने कहा कि पार्टी ने जो आदेष दिया है उसका पालन किया जायेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में परिणाम कांग्र्रेस के पक्ष में आयें इसे लेकर परिश्रम किया जायेगा। 

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मिठाई बांट मनाया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का जन्म दिवस।

Shares
ALSO READ -  विधायक जैन तथा सकल जैन समाज के वीर पुत्रों ने महावीर सागर के वर्तमान स्थिति का किया अवलोकन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment