प्रतापगढ़ बासवाड़ा रोड़ पर एक प्राइवेट सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस से हुआ हादसा प्रतापगढ़ मे ऐसे हादसे कई बार हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई जिस कारण आज पीजी कॉलेज के सामने हुआ हादसा आस पास के दुकानदारों ने बताया की बस ज्यादा इस्पिट मे होने के कारण ड्राइवर ने एक स्कूटी को मारी टक्कर ओर स्कूटी पे तीनो माँ बेटी थे स्वार ओर मोके से ड्राइवर हुआ फरार ओर बस नंबर नही हुवे याद जिस कारण माँ ओर बेटी हुई घायल ओर आस पास के लोगो ने मिल कर जिला चिकित्सालय एडमिट कराया ओर बताया गया की घाटोल से प्रतापगढ़ शादी के लिए आ रहे थे ओर पीजी कॉलेज के सामने हुआ हादसा ओर प्रारापगढ़ वाटर वक्ष से आये परिजनों ने बताया की प्रतापगढ़ शहर मे कई बार हो चुके एक्सीडेंट लेकिन प्रसासन की कोई कार्रवाई नही जिस कारण ड्राइवरो के हौसले बुलंद ओर परिजनों ने बताया की प्राइवेट संचालित सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस जिस मे कई कई बच्चे भी थे सवार हो सकता था बड़ा हादसा व गाड़ियो के फिटनेस भी नही ओर ड्राइवरो के लाइसेंस भी हेवी नही ओर कम तन्खाह पर रखे जाते ओर सर्वोदय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल से मिडिया ने बात करना चाही लेकिन कोई जवाब नही दिया ओर आस पास के लोगो ने बताया की इसी स्कूल की गाड़ी से एक बोरहानी की मौत हो गई थी ओर आज फिर एक ऐसा ही हादसा हुआ जिसमे दोनो माँ बेटी घायल ओर परिजनों मे मचा हड़कप ओर परिजन पहुचे पुलिस थाने ओर रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस जुटी जांच मे
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया