रतलाम जिला पुलिस कप्तान श्री राहुल कुमार लोढ़ा की जिले की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता

Shares

रतलाम जिला पुलिस कप्तान श्री राहुल कुमार लोढ़ा की जिले की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के तहत आज थाना रिंगनोद पुलिस ने घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करने वाले एक राजस्थान के कुख्यात तस्कर आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया 99 किलो 446 ग्राम डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार जब्त की गई::!!!
रतलाम मध्यप्रदेश से हमारे खाध्योत संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आज रतलाम जिला पुलिस कप्तान श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी श्री शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे द्वारा मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे जिसमे दिनांक 23.112023 को सफलता प्राप्त करते हुए स्विफ्ट डिजायर वाहन मे परिवहन किया जा रहा अवैध डोडाचुरा छिलका जप्त कर अपराध क्रं. 431/2023 धारा 8/15 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23.11.2023 को मुखबिर सुचना के आधार पर उनि शिवेन्द्र कुमार द्वारा हमराह टीम के साथ कलालिया फन्टा महु निमच हाईवे रोड़ ग्राम ढोढऱ थाना रिगंनोद पर घेरा बन्दी कर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार जिसका नम्बर DL2C AU 7051 है। बरखेड़ी तरफ से आते हुये ढोढर से रतलाम तरफ आते दिखी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास करते उक्त कार के ड्रायवर ने अपने संदेही वाहन को साईड से निकाल कर भागने का प्रयास करने लगा जो कार रोड के किनारे साईड मे बाई तरफ गढ्डे में उतर कर डेमेज हो गई

रतलाम जिला पुलिस कप्तान श्री राहुल कुमार लोढ़ा की जिले की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता

जिसे तत्काल घेराबंदी कर कार को मय चालक के रोका तथा संदेही सफेद स्वीफ्ट कार के अन्दर देखते ड्रायवर सीट पर जामुनी रंग की टी-शर्ट व हरे रंग की लोवर पहने हुये एक व्यक्ति बैठा हुआ व ड्रायवर सीट के पास वाली सीट पर दो आधे भरे काले रंग के प्लास्टिक के बोरे व पीछे कि सीट पर तीन पुरे भरे हुये काले रंग के प्लास्टिक के बोरे दिखे पकड़े गये कुख्यात तस्कर आरोपी से नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम सुनिल पिता किशनाराम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम राजाला नाड़ा पिलवा थाना लोहावट तहसील लोहावट जिला फलोदी राजस्थान का होना बताया, बाद उक्त व्यक्ति सुनील से गाडी मे रखे बोरे में भरे सामाने के बारे में पुछते उसने बताया की लास्टिक के बोरो मे मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा है।बोरो को चैक करते उसमें डोडाचुरा छिलका कुल वजन 99 किलो 446 ग्राम किमती 2,50,000/ रूपये थी आरोपी सुनील विश्नोई का कृत्य धारा 8/15 NDPS Act के तहत दण्डयनीय होने से जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 431/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी सुनील विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा गिरफ्तार कुख्यात तस्कर आरोपी सुनिल पिता किशनाराम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम राजाला नाड़ा पिलवा थाना लोहावट तहसील लोहावट जिला फलोदी राजस्थान जप्त मश्रुका 1 छःकाले रंग के प्लास्टिक के बोरो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका कुल वजन 99 किलो 446 ग्राम किमती 2,50,000/-रूपये 2.अवैध परिवहन मे उपयोग ली गयी सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार रजि. नं. DL2C AU 7051 किमती 5,00,000 रूपये कुल जप्त मश्रुका कीमती 7;50,000 रुपये सराहनीय भुमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे,उनि शिवेन्द्र कुमार,आर 129 अभिजीत सिंह आर. 749 नरेन्द्र सिंह हाटा आर. 275 सुरेन्द्रपाल सिंह आर 41 यशवन्त जाट,आर 688 चन्द्रपाल सिंह, आर 44 मुकेश पंवार,आर 329 अतुल दुबे व जिला रतलाम की सायबर सेल टीम के प्रआर मनमोहन,आर विपुल व आर हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही। और पुलिस के द्वारा कुख्यात डोडाचुरा तस्कर आरोपी के खिलाफ आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।

also read –मंदसौर पुलिस प्रेस नोट दिनांक 21.11.2023 दलौदा पुलिस ने ग्राम सोनगिरी मे हुए अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment