मामला : शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे का

Shares

मामला : शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे का

श्री चंदवानी ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा था ज्ञापन, अब तक जिला प्रशासन ने नहीं कि कार्यवाही

अनशन पर बैठने की तैयारी में जनभागीदारी अध्यक्ष और विद्यार्थी

मंदसौर। मंदसौर शासकीय पीजी कॉलेज की बेशकीमती जमीन अफीम गोदाम रोड महिला मंडल स्कूल के सामने से लेकर बीएसएनएल आॅफिस तक हैं जिस पर कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और इसे बेचने का प्लान बना रहे है।
इसे लेकर कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
 28 अक्टूबर को अतिक्रमणकतार्ओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने का प्रयास भी किया गया था जिसकी जानकारी लगते ही प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकतार्ओं से स्पष्ट कहा कि यह जमीन कॉलेज की है इस पर किसी प्रकार का कब्जा न करें। जानकारी कॉलेज के विद्यार्थियों को भी लगी और कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचे थे और अतिक्रमणकतार्ओं का विरोध किया।
इसके बाद 29 अक्टूबर को मंदसौर आयें मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद भी आज दिनांक तक जिला प्रशासन  द्वारा उक्त मामले को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि अफीम गोदाम रोड पर मंदसौर के शासकीय कॉलेज की लगभग 5 बीघा जमीन है जिस पर दो स्थानों पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।  पूर्व में भी 1 अक्टूबर को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया को दस्तावेजों के साथ एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें अतिक्रमणकतार्ओं से कॉलेज की जमीन मुक्त करवाने की मांग की गई थी उसी दौरान प्रभारी मंत्री ने तुरंत कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके बाद 29 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार को भी ज्ञापन सौंपकर पूरी जानकारी दी गई आपके द्वारा भी जिला प्रशासन को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई और नाहीं जिला प्रशासन के अधिकारी मौका मुआयना करनें आयें।  जिसके कारण अतिक्रमणकतार्ओं के  हौंसले बुलंद होने लगे है।
सूत्र बताते है कि जिला प्रशासन के रवैये से नाराज कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी और कॉलेज के विद्यार्थी मामले को लेकर अनशन पर बैठ सकते है।

ये भी पढ़े – श्री न्यायपति तोपवाले बालाजी मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment