मोरवन में भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ
मोरवन में रविवार को सर्व समाज के सहयोग से संघ शताब्दी वर्ष के तहत विशाल हिंदू सम्मेलन सामुदायिक भवन मोरवन में संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में मोरवन सहित आसपास से माताएं बहने पुरुष सहित बच्चे सम्मिलित हुए। मोरवन बड़े मंदिर से सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा डीजे के साथ प्रारंभ हुई जो मोरवन के प्रमुख मार्गो से होती हुई सामुदायिक भवन पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से आई बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य रूप से पधारे धर्म प्रचारक भगवत प्रचारक ने अपने-अपने उद्बोधन दिए जिसमें मनासा से आए दादूजी प्रजापति ने कहा कि हम जातियों में विभाजित न होकर केवल मानवता और संस्कार पर से जीवन जीना है श्री कृष्णचंद्र शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म के पालन में शर्म नहीं करनी चाहिए। ओमप्रकाश वैष्णव ने कहा की जल जमीन जंगल की रक्षा करना हमारा परम धर्म है प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि तुलसी और गौ की रक्षा करेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। यशवंत जी यादव पर्यावरण विभाग नीमच ने कहा कि शिशुओं के समय से सनातन धर्म का बीज उसके मानस में बोना चाहिए। साथी कार्यक्रम के अंतिम में गौ माता का पूजन व आरती कर मुख्य अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया सर्वजाती के लोगों ने एक साथ बैठकर सभी ने भोजन कर एकता का परिचय दिया कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा व आभार विकास टेलर ने माना।

