उज्जैन सेवा धाम आश्रम से मंदसौर इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद एजुकेशन एंड रिसर्च को प्राप्त हुआ देहदान
देहदानी को दिया गार्ड आफ आनर
मंदसौर। शुक्रवार को मंदसौर के मंदसौर इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद एजुकेशन एंड रिसर्च को सेवा धाम आश्रम उज्जैन के निवासी श्रेणीक जैन का देहदान उनकी इच्छा अनुसार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेशानुसार देहदान करने पर स्व. श्री जैन को मंदसौर पुलिस द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर सम्मान दिया गया।
ृमृतक श्रेणीक जैन विगत कई समय से उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में रह रहे थे आप मूलत: जावरा के निवासी थे। आपकी अंतिम इच्छा अनुसार सेवा धाम आश्रम के सुधीर भाई गोयल एवं परिजनों द्वारा आपका देहदान मंदसौर इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद एजुकेशन एंड रिसर्च सेन्टर को दिया गया। शुक्रवार की शाम को 5 बजे आपका देह उज्जैन से मंदसौर पहुंचा जहां पर मंदसौर इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद एजुकेशन एंड रिसर्च परिसर में देहदान की प्रक्रिया के दौरान ससम्मान गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
इस अवसर पर मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राजीव रंजन ठाकुर ने मृत आत्मा को श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि जैन परिवार ने बहुत बड़ा काम किया है। श्री जैन का यह कदम अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादाई बनेगा।
इस अवसर पर मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राजीव रंजन ठाकुर, जनरल मैनेजर एचआर प्रशांत लाहा, संस्था के प्राचार्य डॉक्टर दीपक यादव सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ, प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं एवं विद्यार्थी व देहदानी के परिवार जन उपस्थित रहे सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

