तुंबा में एस आई आर अभियान के अंतर्गत प्रचार प्रसार कर नागरिकों को समझाइए दी गई
अठाना । निकटवर्ती ग्राम पंचायत तुंबा में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार समीप ग्राम तुंबा में आम मतदाताओं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश एस आई आर अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों मतदाताओं को जानकारी से अवगत कराते हुए संपर्क किया गया । उन्हें बताया गया कि वे मतदाता जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नही है उन्हें अपने पिता की 2003 की बूथ स्तर की जानकारी जहाँ उनका परिवार रहता था जानकारी B L O को देना तथा विशेषकर 2003 में जिन महिलाओं के नाम नही है उन्हें अपने पिता की उपरोक्त जानकारी अपने पीहर के B L O को उपलब्ध कराना आवश्यक है।गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान जो व्यक्ति अपनी वंशावली से जानकारी उपलब्ध नही करा पायेगा उन्हें फिर सूचना देकर जानकारी मांगी जायेगी अतः बूथ लेवल अधिकारी को सहयोग कर S I R अपने नाम जुड़वाईये मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार जोशी,यशवंत माली पटवारी अक्षय बोराना सुपर वाइजर दिनेश राठौर व स्थानीय शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक आदि ने सभी को समझाइश दी। । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
तुंबा में एस आई आर अभियान के अंतर्गत प्रचार प्रसार कर नागरिकों को समझाइए दी गई
WhatsApp Group
Join Now