छैगांवमाखन के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सीएमएचओ ने की समीक्षा

छैगांवमाखन के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सीएमएचओ ने की समीक्षा

खंडवा

Shares

छैगांवमाखन के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सीएमएचओ ने की समीक्षा

खंडवा – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में बुधवार को ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, ए.एन.एम., आशा सुपरवाइजर की बैठक कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बी.एम.ओ. डॉ. योगेश सोनी को ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की मॉनीटरिंग कर गतिविधियों का डाटा संबंधित पोर्टल पर अवश्य रुप से दर्ज करवाने के लिए कहा, ताकि पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कार्य की प्रगति देखी जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध होना सुनिश्चित करें। लू के बचाव संबंधी जानकारी आम नागरिकों को दी जाये। ग्रामीणजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिए नियमित रुप से गांव में भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी लेवें एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जावे, ताकि वह स्वास्थ्य लाभ ले सकें। साथ ही योजनाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों में जानकारी पहुँचे।  
       डॉ. जुगतावत ने कहा कि अनमोल एप्लीकेशन तथा आर.सी.एच. पोर्टल के नये वर्जन में गर्भवतियों के पंजीयन के लिये समग्र आई.डी., आधार कार्ड तथा बैंक खाता की ईकेवायसी अनिवार्य रूप से होने व समग्र से आधार लिंक करवाने तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाने की जानकारी का प्रचार प्रसार करें।
     उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाये जायें। एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती करवायें। साथ ही उनका छुट्टी के बाद नियमित फॉलोअप करें। असंचारी रोग के अंतर्गत 30 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों की बी.पी., शुगर की जाँच नियमित रुप से की जाये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को हाईरिस्क गर्भवतियों महिलाओं को जाँच के लिए पीएचसी सीएचसी में अवश्य रुप से भेजें, ताकि मातृ मृत्यु में कमी लाई जा सके। साथ ही डॉ. जुगतावत ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कर्यक्रम, आरबीएसके, मलेरिया, कुष्ठ के साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि दिये हुए लक्ष्य के अनुसार लक्ष्य पूर्ति समय पर करें। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, जिला मलेरिया अधिकारी श्री करणसिंह भूरिया ,अधिकरी कर्मचारी मौजूद थे।

ALSO READ -  सड़कों से लेकर खेतों तक छुट्टा गौवंश

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खण्डवा कलेक्टर श्री गुप्ता को किया पुरस्कृत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *