चोरी के मामले में नाबालिग को डिटेन कर चोरी की स्कूटी को किया बरामद

Shares

चोरी के मामले में नाबालिग को डिटेन कर चोरी की स्कूटी को किया बरामद

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ व गोपाललाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पुनि थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छोटीसादडी में चोरी हुई एक स्कूटी आर जे 35 एसएच 7053 को बरामद कर नाबालिग को डिटेन किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 01.03.2025 को प्रार्थीया श्रीमती जेहरा पति मुस्तफा बोहरा निवासी भाटो की बावडी छोटीसादडी पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ राज ने एक रिपोर्ट पेश मेरी स्कूटी को दिनांक 25.02.2025 को मेरे पिताजी सेफुददीन बोहरा ने दुकान पर ले जाकर खडी की मगर थोडी देर बाद देखने पर स्कूटी आरजे 35 एसएच 7053 नहीं मिली। जिसकी काफी तलाश की नही मिली। मेरी स्कूटी को कोई चुरा ले गया है। वगैरा पर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 54/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। थानाधिकारी छोटीसादडी द्वारा घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर नाबालिग को डिटेन किया जाकर स्कुटी को बरामद किया गया। नाबालिग द्वारा कस्बा छोटीसादडी में अन्य चोरियों करना भी स्वीकार किया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – परशुराम सर्किल का हुआ शिलान्यास आज दिनांक मंगलवार 18 मार्च 2025 को आरएसीबी चौराहे के पास भगवान परशुराम जी की सर्जिकल की भूमि पूजन

Shares
ALSO READ -  अपराधी सुधार दिवस का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment