संतोष बाई को स्वामित्व योजना ने पट्टा देकर घर का मालिक बना दिया
मंदसौर जिले के ग्राम नालछा माता की रहने वाली संतोष बाई पति सत्यनारायण मकान का पट्टा प्राप्त करके बहुत खुश है। वे सरकार की सराहना करते हुए थकती नहीं है। संतोष बाई कहती है कि, सरकार ने बहुत ही अच्छा और गरीब के कल्याण का काम किया है। स्वामित्व योजना के माध्यम से मुझे घर का पट्टा मिला है। एक समय था जब हमारे पास पट्टा नहीं था। जिससे हमको मकान पर कोई लोन भी नहीं मिलता था। यहां तक कि हम मकान के होते हुए भी मकान के मालिक नहीं थे। लेकिन सरकार ने हम जैसे गरीबों की चिंता की है और हमको पट्टा दिया है। पट्टा देकर सरकार ने हमको मलिक बना दिया है। इनका पट्टा नंबर तीन है, संतोष बाई मकान का पट्टा प्राप्त करके बहुत खुश हैं और उनका पूरा परिवार बहुत खुश हैं।
ये भी पढ़े – मृत्यु सत्य है शरीर नश्वर है फिर भी अपनों के जाने का दुःख-बलराम राठौर