एमरल्ड ऐकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न
डीकेन – स्थानीय नगर की आदर्श शिक्षण संस्था एमरल्ड ऐकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह पूरक संपन्न हुआ 9 जनवरी 2025 को दिन मे 12:00 बजे प्रारंभ समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार पाटीदार अध्यक्ष नगर परिषद डीकेन कार्यक्रम कि अध्यक्षता शिक्षण संस्था के संचालक ईस्माइल भाई बोहरा ने की समारोह का श्री गणेश अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दिप प्रजल्वित कर किया गया पश्चात अतिथि सत्कार एवं श्रीफल से परंपरा का निर्वाह किया गया संकुल प्राचार्य श्री आजाद जी बावेल का श्री फल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया गणेश वंदना से विद्यालय की छात्राओं ने कक्षा 6/ 7 /8 एवं यूकेजी के छात्रों द्वारा शानदार देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जिनको उपस्थित अभिभावकों ने सराहा विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षाप्रद रिकॉर्डिंग डांस में जल संग्रह एवं मां की ममता का आदर्श की प्रेरणा दी गई अंत में विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत कि प्रस्तुति दि सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन किया गया उपस्थित नागरिक को संबोधित करते हुए श्री पाटीदार ने कहां है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को निखारनेका अच्छा अवसर मिलता है साथ ही ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता रहा है आपने कहा है कि जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो लक्ष्य रखकर मेहनत करना होगा समारोह का सफल संचालन विध्यालय के छात्र लक्ष पाटीदार ने एवं कु चित्रा पाटीदार ने किया आभार सस्था के संचालक स्माईली भाई बोहरा माना ईस अवसर पर विध्यालय परिवार से जुडे अभिभावक माताऐं बहिने एवं शिक्षण सस्था के सभी कर्मचारी गण ऊपस्थित थे
ये भी पढ़े –सीएमओ पाटीदार व नप उपाध्यक्ष जोलान्या के किया वार्ड निरीक्षण