सीएमओ पाटीदार व नप उपाध्यक्ष जोलान्या के किया वार्ड निरीक्षण

Shares

सीएमओ पाटीदार व नप उपाध्यक्ष जोलान्या के किया वार्ड निरीक्षण

मनासा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर परिषद उपाध्यक्ष व पार्षद किशोर जोलान्या ने दिनांक 9 जनवरी गुरुवार 2024 को वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड में गंदगी मिलने व नालियों की सफाई सही नही होने से सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और एक दिन अवकाश लगाने के निर्देश स्वच्छता नोडल व सफाई जमादार को दिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार ने सुबह करीब 8 बजे वार्ड 12 का निरीक्षण कियाl इसे दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं वार्ड 12 से पार्षद किशोर जोलानिया साथ रहे। पार्षद जोलानिया ने वार्ड की समस्या बताई और आवश्यक कार्रवाई की बात कही. वार्ड मे नालियो मे उगी घास और कर्मचारियों की लापरवाही पर वार्ड मे नियुक्त सफाई कर्मी अर्जुन को फटकार लगाई और सफाई टूल कीट नहीं पहनने पर एक दिन की अनुपस्थिति लगाने के निर्देश स्वच्छ्ता नोडल लोकेन्द्र साधु और जमादार अश्विन दुर्गज को दिए। भील गली में रहवासियों द्वारा मवेशी सीसी रोड पर बांधे जा रहे थे। इस पर सीएमओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए। कोर्ट एरिया में सफाई व्यवस्था देखी और डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर रही गाड़ी का निरीक्षण किया। रहवासियों से भी चर्चा की। निरीक्षण के पूर्व सीएमओ पाटीदार ने स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2024 के तहत संचनालय एवं PIU द्वारा होने वाली वीसी जॉइन कीl और वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से नगर की सफाई व्यवस्था उच्च अधिकारियो को बताई. इस अवसर पर परिषद कर्मचारी एवं सहयोगी संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े –अगर मन में कपट, इर्ष्या और अभिमान है तो भगवान की प्राप्त नहीं हो सकती-पं. निरंजन शर्मा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment