खबर का हुआ तत्काल असर
शोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में खबर डालते ही हुआ खबर का असर
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के बने मुक्तिधाम की अवव्यस्थाओ को लेकर अभी बीते पूर्व में दो दिन पहले ही शोशल मीडिया के सभी ग्रुप में एक खबर अपडेट की गई थी ।जिसमे की मुक्तिधाम में न कोई पानी की व्यवस्था और नही काँटेदार झाड़ियों की सफाई को लेकर सभी मोड़ी के व्हाटसअप ग्रुप में न्यूज़ रिपोर्टर अंकित जैन द्वारा एक खबर को प्रेषित की गई थी । जिसको लेकर गाँव के जिम्मेदार एवं श्मशान घाट विकास समिति के कार्यकर्ता ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुये आज शनिवार प्रातः काल 9 बजे से ही मुक्तिधाम में ग्रामीणों की उपस्थिति में जे सी बी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । जिसमे उपस्थित ग्राम मोड़ी के श्मशान घाट विकास समिति के कार्यकर्ता अशोक जी राठौर चक्की वाले , ग्राम मोड़ी के उपसरपंच कारुलाल राठौर ,घनश्याम जी राठौर ,कमल जी राठौर ,यशवन्त सिंह जी सिसोदिया , भगतराम जी मालवीय , श्री निवास राठौर ,राजू राठौर टेंट हाऊस, जशवंत सिंह जी (गाय ,वाले ) आकाश राठौर अंकित जैन (पत्रकार ) ,चंद्रप्रकाश मेघवाल (छोटू ) सहित कही ग्रामीण उपस्थित हुये ।
साथ ही ग्रामीणों की उपस्तिथि में एक आवश्यक निर्णय भी लिया गया जिसमे सभी ग्रामीणों की सहमति से अग्निदाह के लिए रॉड, एक थाली, हांडी उठाने के लिए लोहे की स्टैंड आदि के लिये सभी की सहमति बनी ।
न्यूज़ रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – एसडीएम ने नयागांव गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष को सौपा एक पक्षीय कार्यभाल सम्भालने का पत्र