कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने वार्ड क्रमांक 15 मे चोक हुई शिविर लाईनो को कराया दुरुस्त!
नीमच – वार्ड क्रमांक 15 विनोबा गंज नीमच में कई दिनों से शिविर लाईनें चोक होने व चेंबरों की अस्त व्यस्त तरीके डाली गई लाईनें के कारण शिविर लाईन से निकलने वाला गंदा पानी एवं मल जैसी गंदगी अस्त व्यस्त बेतुके ढंग से बने चेंबरों से गंदगी का जहर उगलते हुए रहवासी क्षेत्रों के लोगों के घरों तक फेल जाता है जिसकी गंध ओर गंदगी से कई प्रकार की बिमारीया उत्पन्न होने का डर बना रहता है साथ ही शिविर लाईनो के चेंबर लोगों कै घरों के आसपास बने होने से चेंबरों व किचडों से लथपथ जाम पढ़ी नालियों से निकलने वाली गंदगी से नाली के किडें पनपते हैं और सिधे लोगों के घरों में प्रवेश कर जाते हैं ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों द्वारा कई बार नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपालिका अधिकारीयों, कर्मचारियों व स्वास्थ्य सभापति का ध्यान आकर्षित कराया गया है किन्तु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता ओर इनके द्वारा पुरे शहर ओर मिडिया में स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत के जुठे ढकोसले जैसे ढिंढोरे पिटे जाते रहे हैं आज नीमच शहरों के कई वार्डों की स्थिति साफ सफाई के मामलों में काफी दायनिय होकर अस्त व्यस्त नजर आती है ओर नगरपालिका की साफ सफाई के मामलों में चरमराई हुई स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों पूर्व शासन प्रशासन की पहल पर जिला प्रशासन ने इसका बिड़ा उठाते हुए स्वयं डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे जी द्वारा शहर में साफ सफाई अभियान को लेकर खुद नदी नालों में उतरकर साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारू कर शहर की सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त बनाया था उस दोरान भी नगरपालिका के अधिकारी व कुछ जन प्रतिनिधि हाथों में सफाई कर्मचारीयों के सफाई यंत्रों को लेकर फोटो छाप राजनीति कर अखबार ओर मिडिया में आकर्षण का केंद्र बनते नजर आए जबकि साफ सफाई के मामलों में वास्तविक ओर सच्ची सेवा हमारे जनरक्षक सफाई कर्मचारी भाई व जिला प्रशासन के डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे जी एवं पर्यावरण मित्र मंडल की पुरी टीम ने दी थी !
ओर इसी को ध्यान में रखते हुए आज वार्ड क्रमांक 15 के वार्ड वासियों की समस्यायों पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में चोक हुई शिविर लाईनो को शिविर कर्मचारियों की मदद से दुरुस्त कराया गया ओर बताया कि हमारी टीम निरंतर शहर के सभी वार्डों में भ्रमण कर वार्ड वासियों की समस्त समस्याओं की जानकारीया एकत्रित कर जिला प्रशासन के माध्यम से हल करवाने का प्रयास करेगी !
इस अवसर उपस्थित कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, जिला सह सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, केसरिया हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष मोहन यादव, गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट, जिला सदस्य मुकेश यादव, अनिल चौहान एवं वार्ड वासीगण उपस्थित रहे!
ये भी पढ़े – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ का संभाग स्तरीय श्रमिक संपर्क अभियान निरंतर जारी, संभागअध्यक्षभेरूलाल खदेड़ा