252.46 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ 01 अभियुक्त को किया जब्त अवैध ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख 40 हजार रूपये

Shares

252.46 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ 01 अभियुक्त को किया जब्त अवैध ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख 40 हजार रूपये

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बन्जारा पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 04.12.2024 को बडी आमली फंटा अरनोद रोड पर नाकाबंदी के दौरान रामप्रसाद पिता कमलचन्द मीणा उम्म्र 19 साल निवासी आमलीखेडा थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से अवैध 252.46 ग्राम ब्राउनशुगर को जब्त कर अभियुक्त रामप्रसाद को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 576/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। जब्त ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख 40 हजार रूपये है। टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 04.12.2024 को प्रतापगढ थाना पुलिस द्वारा बडी आमली फंटा अरनोद रोड पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी आमलीखेडा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको पुलिस जाप्ते द्वारा रोकने पर मोटरसाईकिल के पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर भाग गया तथा मोटरसाईकिल चालक को पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रामप्रसाद पिता कमलचन्द मीणा उम्र 19 साल निवासी आमलीखेडा थाना प्रतापगढ होना बताया एवं भागने वाले का नाम संजय पिता हिरालाल मीणा बताया। उक्त रामप्रसाद के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने से तलाशी ली गई तो रामप्रसाद के पहने हुए जैकेट के अंदर एक प्लास्टिक की थैली में दो जोडी सेंडल मिले। पुलिस टीम द्वारा सेंडल को चैक किया तो सेंडलों की शोल (तले) के अंदर स्कीम बनाकर दो प्लास्टिक की थैली में अवैध ब्राउनशुगर होना पाया गया। जिस पर ब्राउनशुगर का वजन किया गया तो कुल 252.46 ग्राम हुआ। जिसके बारे में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अभियुक्त रामप्रसाद मीणा को गिरफ्तार कर ब्राउनशुगर को जब्त कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 576/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त रामप्रसाद मीणा से अनुसंधान जारी है एवं बरामद अवैध ब्राउनशुगर के संबंध में पुछताछ जारी है।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बारावरदा मंडल मे मेरा बुथ सबसे मजबूत मेरा बुथ भाजपा का नवनियुक्त बुथ अध्यक्ष कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्ष का निर्माण हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment