वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया श्रमिक अभियान का अगाज!
जावरा – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार संपूर्ण राष्ट्र में श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले के जावरा तहसील में केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राधुसिंह भाभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह महेडां, उज्जैन संभाग प्रभारी भेरूलाल खदेड़ा ओर नीमच जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार के मार्गदर्शन एवं रतलाम जिला महामंत्री राजू खराड़ी के नेतृत्व में जावरा तहसील के मंशापूर्ण बस्ती, शांतिवन बस्ती, यादव मोहल्ला, मालवासी पूरा एवं गाडोलिया बस्ती में श्रमिक संपर्क अभियान की शुरुआत हुई जिसमें समस्त पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से श्रमिक जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत श्रमिकों को श्रमिक मजदूरों से जुड़ी शासन प्रशासन से मिलने वाली और वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के द्वारा दिलवाई गए समस्त लाभो की जानकारी से अवगत कराते हुए मजदूरों को मिले लाभो से जुड़े बिंदुओं वाले पत्रक पत्रक वितरण किया गया साथ ही साथ रतलाम जिला महामंत्री राजू खराड़ी ने श्रमिकों के बीच बताया कि हम निरंतर गरीब असहाय पीड़ित व पड़ताडित लोगों के साथ निरंतर खड़े रहे हैं और हर संभव प्रयास कर शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं को मजदूरों के बीच ले जाकर जैसे की आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, आपात्र लोगों को अनाज प्राप्त करने के लिए पात्रता पर्ची, जनधन खाता, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने हेतु पट्टे एंव जिला चिकित्सालय में डिलीवरी पर मिलने वाले अनुदान ओर रोजगार हेतु लोन आदि योजनाओं को आसानी से प्राप्त करने में सहयोग किया गया जेसे मजदूर श्रमिक के हित के कार्य को बताते हुए भारतीय मजदूर संघ अमर रहे, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ अमर रहे, भारत माता की जय के जय घोष के साथ श्रमिक संपर्क अभियान की शुरुआत की!
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राधुसिंह भाभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह मईड़ा, संभाग प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा, नीमच जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, रतलाम जिला महामंत्री राजू खराड़ी, जावरा तहसील अध्यक्ष दशरथ मालवीय एवं ग्रामीण मजदूर ओर मजदूर मातृशक्ति उपस्थिति रही !
ये भी पढ़े – स्कूल के बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित