श्री गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला 20860 निकले।

Shares

श्री गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला 20860 निकले।

प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी उपखंड मुख्यालय के बंबोरी रघुनाथपुर गांव स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर मंडल विकास कमेटी की आवश्यक बैठक कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुई।10:15 बजे श्री गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर का भंडार खोला गया जिसमें 20860 रू निकले। इस दौरान मंदिर मंडल कमेटी के अध्यक्ष
जगदीश चंद्र भरादिया उपाध्यक्ष बगदी राम जनवा पुष्करधाकड़ सचिव किशन जनवा कोषाध्यक्ष नटवरलाल सुथार उकार ग़मोंर सुरेशनाथ गोवर्धन धाकड़,उदय नाथ,शांतिलाल धाकड़ सहित पुजारी व ग्राम वासी मौजूद रहे।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – संगठन पर्व 2024 ग्रामीण मंडल कार्यशाला संपन्न प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है :- हेमंत मीणा

Shares
ALSO READ -  पंचायत समिति, प्रतापगढ़ में सुशासन सप्ताह के तहत सुशासन शिविर का आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment