खनिज विभाग ने की कार्यवाही तीन डम्‍पर जप्‍त

Shares

खनिज विभाग ने की कार्यवाही तीन डम्‍पर जप्‍त

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार गुरूवार की देर रात तक खनिज अधिकारी मो.आरिफ खान एवं सहा.खनि अधिकारी गजेन्‍द्र डावर द्वारा रामपुरा एवं मनासा क्षैत्र में गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करते हुए तीन डम्‍पर क्र.एम.पी.44 जी.ए.2048,एम.पी.44.एच.ए.0775, आर.जे.09जी.सी.8650 जप्‍त किये गये है। इनमें से दो डम्‍पर, पुलिस थाना रामपुरा एवं एक डम्‍पर को पुलिस थाना मनासा की अभिरक्षा में दिया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया, कि खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़े – नीमच में अल सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मृत्यु, दो पुलिस कर्मी सहित सात लोग घायल

Shares
ALSO READ -  विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनित सैफिया हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ की छात्रा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment