गो उपचार शाला में कामधेनु की सेवा के साथ महिला गो रक्षा दल ने अभय का मनाया जन्मदिन !
सरवानियां महाराज। शहर के एक बालक का जन्म दिन चर्चा का विषय बन गया ! चर्चा इस लिए बनी की संभवतया जिले का यह पहला महिला गो रक्षा दल होगा जिसकी अगुवाई में यह आयोजन हुआ! हालांकि आयोजन बिना किसी लवाजमे और दिखावे के साथ सादा और सिम्पल था! लेकिन फिर भी फिमेल गो रक्षा दल के सदस्यों की यह पहल अंचल में पश्चिमी सभ्यता के साथ मनायें जाने वाले हेप्पी बर्थडे की पार्टी पर लोगों को कुछ कहती जरुर नजर आ रही है! महिला गो रक्षा दल ने बिमार और पिड़ीत गो वंश की उपचार शाला में पहुंच कर अभय प्रताप सिंह राणावत का जन्म दिन मनाया। आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस समाज में आये पश्चिमी सभ्यता के बदलावों के बिच कामधेनु के आंचल में जन्मदिन मनाने का यह आईडिया लोगों में चर्चा का विषय है। बताते है उपरेड़ा रोड़ स्थित पिड़ीत गो उपचार शाला में गायों के बिच हरी घास को केक मानकर बनाकर उसमें गुड़, कल कपास्या,घर की बनी रोटी को गो वंश को खिलाकर जन्मदिन मनाया गया। बता देते हैं कि अभय प्रताप सिंह जावद एसडीएम आफिस में सेवाएं दे रहे अजय प्रताप सिंह के पुत्र व नगर परिषद में नलजल प्रभारी भंवर सिंह राणावत के पौत्र है। इस दौरान महिला गो रक्षा दल व जावद तहसील अध्यक्ष रूपलाल पाटीदार, जावद तहसील मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह राणावत, योगेंद्र सिंह राणावत,मयक प्रताप सिंह राणावत, भूपेंद्र सिंह राणावत, पर्वत सिंह राणावत, अभिजीत सिंह राणावत, नमन सिंह राणावत,रवि पाटीदार,विशाल नागदा, बबलू पुरोहित, योगेश राठौड़, सम्मत गौ रक्षा दल सरवानिया महाराज,गो रक्षा दल सहित पारिवारिक सदस्य व मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – जाट क्षेत्र के श्रीपुरा चौराहे के नजदीक बच्चों से भरी हुई स्कूल बस रोड़ किनारे जमीन मे धसीं,बड़ा हादसा होते होते बचा