प्रतापगढ़ जिले के खेल छात्रावास रोड के पास उद्योग केंद्र बना मृतक मवेशियों को डालने का अड्डा
प्रतापगढ़ जिले के मिनी सचिवालय रोड खेल छात्रवास के पास सरकारी उद्योग केंद्र करोड़ों खर्च करके बनाया गया तीन वर्ष में ही ऐसी दुरदशा हो गई बिल्डिंग के दारवाजे खीडकियां पंखे आदि कई सामग्री गायब व आज मृतक पशुओं को डाला जा रहा है वाह बाउंडअरी के अंदर स्वछ किया जा रहा है और पास में ही प्रचालित खेल छात्रवास के बच्चों को भयनकर गंद खाने की वजह से मामला सामने आया सूचना की बात प्रशासन की अनदेखी की वजह से आज जनता के पैसों का लाखों का दुरूपयोग हुआ जवाब दार कौन आज मौके पर ज़ी टीवी राजस्थान के ब्यूरो चीफ अनिल जटिया मौके पर पहुंचे तो देखा सरकारी भवन में तो मवेशियों के ढांचे कोने में पड़े हुए कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए और एक कमरे में ब्लैक इसपीलेनडर हैंडल लॉक की स्थिति में पड़ी हुई और अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही और अयाशी का अड्डा बना हुआ जिसकी ओर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं या फिर इस भवन को लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर ऐसा ही छोड़ दिया जाएगा,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा भूतियावड घाटे पर बाइक सवार को बचाने के कारण बलकर पलटा