प्रतापगढ़ जिले में सायं 5 बजे तक हुआ 66.12 प्रतिशत मतदान

Shares

प्रतापगढ़ जिले में सायं 5 बजे तक हुआ 66.12 प्रतिशत मतदान

जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान मतदान दिवस के दिन कलेक्टर एवं एसपी पूरे दिन रहे निरीक्षण पर हर गतिविधि को किया मोनिटर

प्रतापगढ़ 26 अप्रैल प्रतापगढ़ जिलें में 26 अप्रैल शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व में जिले के वृद्ध महिलाओं, युवाओं के साथ ही दुल्हा-दुल्हन में भी मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया। अल सुबह ही मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे। सूरज चढ़ने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 14.40 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 13.21 प्रतिशत मतदान रहा। इसी तरह से प्रातः 11 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 30.30 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 25.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह से दोपहर एक बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 45.95 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 42.39 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में दोपहर 03 बजे तक 59.31 प्रतिशत व विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह सायं 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 में 69.95 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र धरियावद 157 में 62.30 प्रतिशत व औसत 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ चुनावी झलकियां जिले के विभिन्न मतदान बूथों पर बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे युवाओं ने मतदान किया और सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई। जिले में अलग अलग मतदान केन्द्रों पर वृद्धजनों ने बहुत ख़ुशी के साथ मतदान किया। राउमावि प्रतापगढ़ मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीय वृ़द्धा सीताबाई ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य को निभाया आदर्श मतदान केंद्र रहे आकर्षण का केंद्र जिले में अलग अलग थीम पर कुल 38 आदर्श बूथ बनाये गए। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के डाबडा में आदिवासी थीम पर बना मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र रहा। यहाँ माँ-बेटी सुमन देवल और भव्या देवल मतदान करने पहुंचे और कहा की मतदान केन्द्र बहुत सुन्दरता से सजाया हुआ है वोलेन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय जिले भर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनांे को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद वोलेन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया सेल्फी पोईंट को लेकर दिखा क्रेज़ जिला प्रशासन के द्वारा मतदान बूथांे के बाहर लगाये गये सेल्फी पोईंट को लेकर मतदाताओं में खासा रूझान देखा गया। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उत्साह के साथ सेल्फी खिंचवाई मतदान बूथ पर स्काउट गाइड पुलिस-प्रशासन चिकित्सा विभाग सभी की माकुल व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपादित हुई मतदान के लिए गुजरात से अपने गांव पहुंचे डाबड़ा निवासी शंकरलाल गायरी प्रतापगढ़ जिले के डाबडा के निवासी शंकरलाल गायरी अपने दोस्तों विनोद बाबूलाल और राहुल के साथ मतदान करने पहुंचे उन्होंने बताया की वह गुजरात में काम करते है और डाबडा के निवासी है उन्होंने बताया कि वह मतदान करने अपने गाँव डाबड़ा आए है शंकरलाल गायरी जैसे बहुत से मतदाताओं ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रगाढ़ आस्था का परिचय दिया शांतिपूर्ण हुआ मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया तथा जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में जिलेभर में किये गये पुख्ता प्रबंधन के चलते चुनावी कार्याे के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान दिवस के दिन सुबह से जिले के विभिन्न बूथों का निरिक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीपलिया वरमंडल आदर्श बूथ सूरजपोल सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया। जिला कलक्टर के निर्देशन में विभिन्न अधिकारी भी फील्ड में रहे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी क्रम में सीईओ जिला परिषद् ने आमलीखेडा मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बर्डिया 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी है जिले में कई जगहों से चुनाव की तस्‍वीरें सामने आई हैं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment