टीम जीवनदाता नीमच का 32वां रक्तदान शिविर संपन्न

Shares

टीम जीवनदाता नीमच का 32वां रक्तदान शिविर संपन्न,

58 युनीट हुआ रक्तदान,

सिंगोली:- रक्तदान के क्षेत्र में नीमच जिले कीचर्चित संस्था टीम जीवनदाता जो इस क्षेत्र में काफी सराहनीय काम कर रही है,टीम जीवनदाता ने अपने 32 वें शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर किया जिसमें 58 यूनीट रक्तदान हुआ।
जिसमे फुसरिया निवासी एक महिला रक्तदाता ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।
ग्रामीण क्षेत्र में खेती बाड़ी का काम चलने पर भी युवाओं ने रक्तदान में काफी अच्छा सहयोग किया। कुछ युवा 40 से 45 किलोमीटर दूर से भी रक्तदान करने आए,जिनमें रक्तदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।
रक्तदान करने में सिंगोली क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान किया,वही रक्त संग्रह श्री विजयाराजे सिंधिया सिविल हॉस्पिटल नीमच की टीम द्वारा किया गया।
वही शिविर में सोनु धाकड़, सुनील जय हिंद,स्पर्श लसोड़, विशाल धाकड़,अनिल धाकड़,गोपाल धाकड़, राकेश जोशी,नमन सेन आदि ने शिविर के कार्य में सहयोग किया व सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज में अज्ञात वाहन ने बिजली पोल को मारी जोरदार टक्कर, क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment