गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के 15 प्रतिभावन बच्चों को किया सम्मानित।
भादवामाता । गौतमाश्रम धर्मशाला भादवामाता पर स्व. छबिल शर्मा आई.आई. टीयन ट्रस्ट नीमच की ओर से समाज के 15 प्रतिभावान बच्चों को सोमवार को शील्ड, प्रमाण पत्र एवं बेग देकर सम्मान किया गया । ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमति दुर्गादेवी-डॉ. विनोद शर्मा ने बताया है कि 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 80% से अधिक अंक लाने वाले एवं आई आई टी, नीट एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनीत हुए बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रकाशचंद शर्मा प्रतापगढ़, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहित, छोकरा अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, धर्मशाला अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा, डॉ. ब्रजेन्द्रप्रसाद शर्मा, शिवम राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में समाजजन महिला शक्ति एवं छात्र उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवारी ने किया व आभार दीनदयाल शर्मा ने व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – श्रीराम गौशाला में लाईनवार खिलाया जाता है पौष्टिक आहार चारा, हो रही है प्रशंसाए