मुंगाणा टाण्डा हत्त्याकांड में संलिप्त 02 ईनामी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मुंगाणा टाण्डा हत्त्याकांड में संलिप्त 02 ईनामी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

मुंगाणा टाण्डा हत्त्याकांड में संलिप्त 02 ईनामी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, नानालाल सालवी पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत धरियावद के मार्गदर्शन में मुंगाणा में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में फरार अभियुक्तगणो की तलाश हेतु टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में दिनांक 05.08.2024 को पुलिस थाना धरियावद एवं थाना पारसोला की टीम द्वारा मुंगाणा में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वारदात करने के पश्चात फरार ईनामी अभियुक्त गोपाल पिता अम्बालाल लबाना और महिला आरोपी रेखा पत्नी अवराज लबाना निवासी मुंगाणा थाना पारसोला को गिरफतार कर लिया गया है।

घटना का विवरणः- दिनांक 28.07.2024 को थानाधिकारी शंभुसिंह उनि. थाना पारसोला को आसुचना मिली की मुंगाणा टाण्डा में किसी व्यक्ति को किसी ने मारकर जला दिया है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को सुचना से अवगत कराया गया। जिस पर वृताधिकारी वृत धरियावद तथा थानाधिकारी पारसोला मय जाप्ते के मुगांणा पहुंचे तो वहा पता चला की सुरजमल पिता बाबरू लबाना, लच्छी पत्नि सुरजमल तथा उसका 02 साल का लडका घर पर नहीं है। वे दिनांक 27. 07.2024 को सुबह करीब 11 बजे से लपाता है। मुताबिक सुचना के सुरजमल के मकान पर पहुँच कर तलाश की तो घर पर कोई नहीं मिला। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँच कर मौके का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मौके पर डॉग स्क्वायड टीम तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों द्वारा घर के अंदर बारीकी से देखने पर घर के पिलर पर खून के धब्बे लगे हुए मिले तथा आसपास के मकानों पर ताले लगे हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा सुरजमल की पहली पत्नि के लड़के डायालाल, कनीराम और कांतिलाल की तलाश की गयी तो पता चला कि वे भी गांव छोड कर चले गये है। तत्पश्चात् चार पुलिस टीमें गठित कर उनकी तलाश की गई।

ALSO READ -  377 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये

प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पारस लौहार धमाणा रहेंगे मारवाड़ और मेवाड़ के विभिन्न जिलों के दौरे पर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *