यादव समाज ने किया केसरिया हिंदू वाहिनी को सम्मानित!

यादव समाज ने किया केसरिया हिंदू वाहिनी को सम्मानित!

नीमच

Shares

यादव समाज ने किया केसरिया हिंदू वाहिनी को सम्मानित!

नीमच – यादव समाज नीमच सिटी के समाज अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में यादव समाज द्वारा केसरिया हिंदू वाहिनी के समस्त पदाधिकारीयों को पुष्पमाला पहना मिठाई खिला सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही बताया कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन धर्म का एक मजबूत संगठन होने के साथ-साथ सनातन धर्म के लिए सदैव खड़ा रहकर धर्म की रक्षा के लिए अग्रसर रहता है ओर सभी समाज के वर्गों को साथ लेकर चलते हुए निचले स्तर के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है जिससे प्रभावित होकर आज यादव समाज नीमच सिटी के द्वारा राधा कृष्णा मंदिर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर यादव समाज नीमच सिटी अध्यक्ष विशाल यादव, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, मिडिया प्रभारी गिरधारी यादव, प्रचारक रोहित नरवाले, प्रभारी दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर केथवास, महामंत्री विक्की धूलिया, कल्याण कमलमय समर्थक समिति प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद, यादव समाज उपाध्यक्ष पुस्कर यादव, सचिव केलाश यादव, महेश यादव, ठाकुर यादव, विजय जौहरी, अजय यादव,भईयू यादव, नवीन घावरी लौकेश खरे रोहित जायसवार, आदि उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – तारक महता के गोली ने विजयादशमी पर्व दर्शकों को गुद गुदाया

Shares
ALSO READ -  सज्जनता दुर्जन को भी सज्जन बना देती है--सौम्ययशा श्रीजी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *