प्रतापगढ़ श्री आई जी माता मंदिर में भेट किए पानी के कैम्पर

Shares

प्रतापगढ़ श्री आई जी माता मंदिर में भेट किए पानी के कैम्पर

प्रतापगढ़ चिड़िया चुन कर ले गई भवसागर से नीर दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए नगर के तलाई मोहल्ला स्थित श्री आई जी माता मन्दिर पर सालवी समाज की मातृशक्ति भामाशा श्रीमती प्रेमलता देवी उर्फ लाली राठौड़ पति स्व प्रकाश राठौड़ व उनके पुत्र प्रवीण राठौड़ ने श्री आई जी माता मन्दिर में दस पानी के कैम्पर समाज के पंचो को भेट किए भामाशा श्रीमती प्रेमलता देवी उर्फ लाली राठौड़ व इनके पुत्र प्रवीण राठौड़ ने कहा की मन्दिर में किसी भी आयोजन में समाज को ठंडे पानी के कैम्पर मंगाने पड़ते थे इस समस्या को देखते हुए उन्होंने मन्दिर में कैम्पर भेट करने का मन बनाया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्याम सालवी (पूर्व पार्षद) ने भामाशा श्रीमती प्रेमलता देवी उर्फ लाली राठौड़ व इनके पुत्र प्रवीण राठौड़ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस अवसर पर पारस राणावत दिलीप रावल श्रीमती मंजू देवी वर्मा विजय रावल विक्रम नागर योगेश रावल धीरज पंवार समाज के लोग मौजूद रहेI

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला चिकिसालय का डा: स्वास्थ अधिकारी जीवराज मीणा ने कार्य मे सुधार करने के दिये सख्त निर्देश

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मय जाप्ता के शहर प्रतापगढ में की पैदल गश्त
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment