कॉलेज चलो अभियान के तहत महाविद्यालय की टीम द्वारा स्कूलों का भ्रमण
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस नीमच के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभडिया ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवड ,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवली देवली एवं मॉडल स्कूल कनावटी का भ्रमण किया गया और प्राध्यापकों के द्वारा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को शासन की हितग्राही योजनाएं जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण ,मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना,विक्रमादित्य योजना, सेंटर सेक्टर स्कीम एवं अन्य विद्यार्थियों के हितार्थ शासन की योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही महाविद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम जिसमें बीए ,बीएससी, बीकॉम एवं एम ए,एम एससी एवं एम कॉम एवं नए संचालित पाठ्यक्रम जिसमें बी कॉम विषय के अंतर्गत बी कॉम इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट और स्पोर्टस पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी.पी.ई.एस. के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज चलो अभियान समिति के संयोजक प्रो .आर सी वर्मा, प्रो. कमलेश कुमार पाटीदार, डॉ.नवीन सक्सेना, प्रो. पुष्पकांत भटनागर, डॉ. रेखा साहू एवं डॉ.सोनू चौहान उपस्थित थे। जिन्होंने महाविद्यालय में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं न्यू एजुकेशन पॉलिसी(NEP )के साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया तथा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एल जाट के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान समिति लगातार विद्यालयों में भ्रमण कर शासन की हितकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान कर रही हैं। जिससे आगे आने वाले समय में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़े – जावद में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण, भजनो की हुई प्रस्तीतियां