ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत थाना पारसोला की कार्यवाही लम्बे समय से फरार चल रहे 2 स्थाई वारण्टीयो को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत वांछित अपराधियों के धरपकड़ के तहत परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, एवं नानालाल सालवी वृताधिकारी वृत धरियावाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना पारसोला भेमजी गरासिया उ.नि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अतिरिक्त मुख्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धरियावाद के रे. फो. नम्बर 80/2016 व 55/2017 धारा 138 एन.आई. एक्ट में विगत 4 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी श्यामलाल पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी अचलपुरा थाना विजयनगर जिला चितोडगढ राजस्थान श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट आसपुर जिला डुंगरपुर के रे फो नम्बर 279/2017 धारा 379 भादस में 2 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी दिनेश पिता श्यामलाल मीणा निवासी शकरकन्द थाना पारसोला जिला प्रतापगढ को डिटेन कर संबंधित पुलिस थाना आसपुर को तलब कर सिपुर्द कर रवाना किया गया थाना हाजा पर गिरफ्तार शुदा स्थाई वारण्टी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया