आपरेशन मुस्कान के तहत मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा अपह्रत हुई नाबालिक बालिका को ढुंढकर दस्तयाब किया
मंदसौर मे अपह्रत हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं की बरामदगी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 177/24 धारा 363 भादवि में अपह्रत हुई बालिका को इंदौर से ढुंढकर दस्तयाब किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22.03.24 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग भानजी को दिनांक 22.03.24 को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 177/24 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर,अपह्त बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दौराने विवेचना मे बालिका के इंदौर मे होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम को इंदौर रवाना किया जाकर जहा बालिका के फोटो दिखाकर बालिका की पतारसी की जो बाद इंदौर से बालिका को ढुंढकर थाने लाकर दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी दलौदा बी.के.एस चौधरी उनि पुर्णिमा सिंह सउनि नरेंद्र मकवाना,सउनि अजय चौहान,प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल मंदसौर), प्रआर प्रफुल्ल प्रआर राजपाल सिंह, प्र.आर. 295 राकेश शर्मा आर मनीष बघेल सायबर सेल), मआर राखी गुर्जर मआर रीना जाटव का सराहनीय योगदान रहा
ये भी पढ़े – रतलाम में फस्ट जूनियर एवं सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न