ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत जिला स्पेशल टीम एंव पुलिस थाना छोटीसादड़ी की संयुक्त कार्यवाही 01 क्विंटल 555 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त हुन्डई एक्सेंट कार व मारूती शिफ्ट डिजायर कार को किया जब्त । जब्तशुदा अवैध अफिम डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख 10 हजार रूपये
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ गजेन्द्रसिंह जोधा रामेश्वरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में नारायणलाल उ.नि. प्रभारी थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 क्विंटल 555 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा व तस्करी में प्रयुक्त हुन्डई एक्सेंट कार व मारूती शिफ्ट डिजाईर कार को जब्त कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार । संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 26.12.2025 को प्रभारी थाना छोटीसादड़ी श्री नारायणलाल उ.नि.मय जाप्ता थाने से रवाना हो हल्का गश्त करता हुआ मौजा गोमाना ब्रेकर पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक आसमानी कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं आरजे 35 सीए 3792 जिसमे एक व्यक्ति चालक सीट पर बैठा हुआ नजर आया उक्त कार के पीछे एक सफेद रंग की हुडई एसेंट कार रजिस्ट्रेशन नं आरजे 09 सीडी 9277 आती दिखाई दी जिसमे चालक व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा नजर आया। स्वीफट डिजायर कार के चालक ने हुढई एसेंट कार को इशारा किया जिस पर हुडई एसेंट कार चालक ने कार को वापस प्रतापगढ की ओर घुमा कर भागने लगा जिस पर स्वीफट डिजायर कार चालक को इशारा करने व हुडई एसेंट कार को वापस घुमा ले भागने को कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर उक्त दोनो वाहन संदिग्ध होने से हमराही जाप्ता मे से स्वीफट कार व चालक के मोके पर रोक हुडई एसेंट कार का पीछा किया तो हुडई एसेंट कार चालक ने कार को रामदेव जी, बरकटी हो साकरिया गांव के दक्षिण की तरफ खेतो की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गया जहां आगे रास्ता बंद होने व खेतो मे फसल में पानी पिलाया हुआ होने से कार चालक हुडई एसेंट कार को खडा कर खेतो की तरफ भाग गया व चालक सीट के पास बेठे व्यक्ति को घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कारूसिंह पिता सज्जनसिंह उर्फ गटटुसिंह राजपुत उम्र 41 साल निवासी मगरोडा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ का निवासी होना बताया। कार में संदिग्ध वस्तु होने की संभावना होने से हुडई एसेंट कार की तलाशी ली तो कार में काले कट्टे के अन्दर अवैध डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया जिसका तोल किया तो अवैध अफीम डोडाचूरा कुल वजन 01 क्विटल 555 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा पाया गया। परिवहन में अवैध अफिम डोडाचूरा व प्रयुक्त हुडई एसेंट कार आरजे 09 सीडी 9277 को जब्त कर अभियुक्त कारूसिंह पिता सज्जनसिंह उर्फ गटटुसिंह राजपुत उम्र 41 साल निवासी मगरोडा थाना रठांजना को गिरफतार कर एस्कोर्ट कर रही स्वीफट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं आरजे 35 सीए 3792 को जब्त कर कार चालक मिथुनसिंह पिता नारायणसिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी दोतडीखेडा थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
