पंचायत समिति, प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित
प्रतापगढ़- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पंचायत समिति प्रतापगढ़ के सभागार में गुरुवार और शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें अधीनस्थ 35 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।जिसमें सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के स्थानीयकरण एवं 9 संकल्पों(थीम्स) में से बाल हितैषी पंचायत और महिला हितैषी पंचायत विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस मौके पर मामराज मीणा विकास अधिकारी जनप्रतिनिधिगण दिनेश कुमार वर्मा प्रगति प्रसार अधिकारी वसीम खान निदेशक पहल संस्था भीमराज कुम्हार सहायक विकास अधिकारी रामचन्द्र मेघवाल गायत्री सेवा संस्थान पंचायत समिति के अधिकारी/कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम