परिवहन विभाग द्वारा हरसूद में सी.एम. राईज बसों की चेंकिग कर दिये निर्देश
खण्डवा – जिले में संचालित सी.एम. राईज बसों की चेंकिग (भौतिक सत्यापन एवं दस्तावेजों का निरीक्षण) कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 29 बसें संचालित है। जिसके तहत 19 दिसम्बर को हरसूद क्षेत्र में संचालित 2 बसों की जांच की गई एवं संबंधित प्राचार्य व उनके वेन्डर समाया बस लिमिटेड को बसों में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय एवं दस्तावेज प्रदान करने के लिए 3 दिवस का समय दिया गया है। उन्होंने समाया बस लिमिटेड को निर्देशित किया कि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि में बसों के दस्तावेज पूर्ण नहीं किये गये, तो मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़े –अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव खण्डवा शहर में हर्षाेल्लास से मनाया गया