परिवहन विभाग द्वारा कॉलेजों में ड्राईविंग लायसेंस के लिए आयोजित हो रहे शिविर  

Shares

परिवहन विभाग द्वारा कॉलेजों में ड्राईविंग लायसेंस के लिए आयोजित हो रहे शिविर  

खण्डवा – खण्डवा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लर्निंग ड्राईविंग लायसेंस बनाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा शिविर का अयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन कॉलेजों में पंजीयन कर लायसेंस के लिये रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि छात्राओं के लिये यह निःशुल्क रहेगा लेकिन छात्रों के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु फीस का भुगतान करना होगा। अब तक तीन कॉलेजों में 17 दिसम्बर को सांई पैरा मेडीकल कॉलेज, 18 दिसम्बर को माँ विजय लक्ष्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं 19 दिसम्बर को श्री दादाजी नर्सिंग कॉलेज में कुल 84 लर्निंग लायसेंस बनाये गये है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत परिवहन विभाग शिविर लगा रहा है, शासकीय एवं निजी कॉलेजों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर लगाने के आदेश अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे के कार्यालय से जारी हुये हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लायसेंस बनाये जा रहे हैं। आगामी 26 जनवरी 2025 तक जी.डी.सी. कॉलेज खण्डवा, एस.एन. कॉलेज खण्डवा, सी.व्ही. रमन यूनिवर्सिटी खण्डवा, आई.टी.आई. कॉलेज खण्डवा, पॉलिटेक्निक कॉलेज खाण्डवा, भगवंतराव मण्डलोई कृषि कॉलेज खण्डवा, शासकीय मेडीकल कॉलेज खण्डवा, शासकीय कॉलेज हरसूद, शासकीय कॉलेज पंधाना में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़े – परिवहन विभाग द्वारा हरसूद में सी.एम. राईज बसों की चेंकिग कर दिये निर्देश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment