दस्तक अभियान का जिला स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

दस्तक अभियान का जिला स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

खंडवा

Shares

दस्तक अभियान का जिला स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के सेहत की घर-घर करेंगे जांच

खण्डवा – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार व रैफर सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में दस्तक अभियान का प्रथम चरण का आयोजन 25 जून से 27 अगस्त तक किया जायेगा। अभियान के तहत् स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल जिसमें एन.एन.एम. आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमाारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिष्चित करेंगे। अभियान के क्रियान्वयन के लिये जिले की ए.एन.एम. को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्तक अभियान में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं देना सुनिश्चित करें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि दस्तक अभियान में जन्म से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पाँच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण करना, पाँच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वजन के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान की जायेगी। प्रशिक्षण में एम्स भोपाल के सहयोगी श्री अमित शर्मा, डीपीएम डॉ. शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण वास्केल ने भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया।
इसी क्रम में 30 मई को विकासखण्ड खालवा, 31 मई को विकासखण्ड पंधाना, 1 जून को विकासखण्ड पुनासा, 3 जून को विकासखण्ड हरसूद व छैगांवमाखन, 5 जून को जावर व खालवा, 6 जून को शहरी क्षेत्र व विकासखण्ड किल्लौद के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय प्रषिक्षण सिविल सर्जन सभागृह में दिया जायेगा।

ALSO READ -  स्कूल संचालकों एवं ऑटो चालकों की बैठक सम्पन्न

ये भी पढ़े – प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दामले ने किया विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *