प्रतापगढ़ की पुण्यधरा पर आज से शुरू होगा त्रिदिवसीय रत्नत्रयी भक्ति महोत्सव
प्रतापगढ़। सकल तीर्थ शिरोमणि श्री शत्रुंजय गिरिराज की छः री पालित यात्रा के संघ प्रयाण के शुभ अवसर पर प्रतापगढ़ नगर में भव्य ‘रत्नत्रयी भक्ति महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक सकल संघ, प्रतापगढ़ के संयोजन में आयोजित इस त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 18 दिसंबर गुरुवार को होगा.
आयोजन के सूत्रधार राकेश पुनमचंद मारवाड़ी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके अंतर्गत
18 दिसंबर (गुरुवार): प्रातः 10 बजे श्री नंदी गौशाला, धरियावद रोड पर ‘गौ पूजन सह जीवदया’ के साथ 56 भोग भोजन का आयोजन होगा. 19 दिसंबर (शुक्रवार): प्रातः 9 बजे परमात्मा का भव्य रनात्र महोत्सव एवं साध्वीजी भगवंत का भावपूर्ण प्रवचन होगा. इसी दिन रात्रि 7:30 बजे ‘एक शाम गिरिराज के नाम’ भव्य भक्ति संध्या का आयोजन केसरी गिरिराज संघोत्सव वाटिका हड़पावत परिसर में किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
20 दिसंबर (शनिवार): प्रातः 8 बजे अतिथि नवकारसी के पश्चात मुमुक्षु पूर्वी डोसी का वर्षीदान वरघोड़ा उनके निज आवास से प्रारंभ होकर पार्श्वनाथ जी मंदिर तक निकाला जाएगा. प्रातः 10:30 बजे संघपति परिवार का अभिनंदन समारोह एवं सायं 5 बजे शंखेश्वर पार्श्वनाथ तालाब मंदिर से श्री सोनगढ़ तीर्थ के लिए संघ प्रस्थान करेगा. गुरु भगवंतों का मिलेगा सानिध्य:
इस महोत्सव में प.पू. मालवभूषण आचार्य देव नवरत्नसागर सूरीश्वर म.सा. एवं प.पू. भक्ति प्रभावक आचार्य देव जिनचंद्रसागर सूरीश्वर म.सा. की दिव्य आशीष प्राप्त होगी. साथ ही प.पू. आचार्य देव श्री जिन-हेमचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा., प.पू. गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा. सहित बड़ी संख्या में श्रमण-श्रमणी भगवंतों का पावन सानिध्य एवं निश्रा प्राप्त होगी.
मातृश्री झमकूबाई केसरीमल हड़पावत परिवार द्वारा इस महोत्सव में शामिल होने हेतु आग्रह किया है।
