नवाचार – गौ सेवार्थ जिनके उठें हाथ उन हाथों में रक्षा सुत्र बांध किया सम्मानित।

Shares

नवाचार – गौ सेवार्थ जिनके उठें हाथ उन हाथों में रक्षा सुत्र बांध किया सम्मानित।

उपचार शाला पर मनाया रक्षाबंधन पर्व।

सरवानिया महाराज । गौ रक्षा दल तथा गौ रक्षा दल की साथी बनी आल पीटल रिसर्च टीम ने भाई बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर्व को यंहा स्थित गो वंश उपचार केंद्र पर सहयोग कर्ताओं गो भक्तो का आज आल पीटल रिसर्च टीम ने अपने खर्चे से गौ सेवा में अपना योगदान देने वाले उन सभी सहयोगियों का मिठ्ठाई के डिब्बे व श्री फल राखी देकर सम्मान किया गया !
कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता की पूजा अर्चना एवं राखी बांधकर की गई ।इस दौरान सरवानिया मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रुपेंद्र सिंह जैन, नगर सेठ पिंकेश अभय कुमार जैन , पुलिस चौकी प्रभारी असलम पठान, पशु चिकित्सक डा सुशील यादव , गौ रक्षा दल के संभाग सचिव कृष्णपाल सिंह पंवार, तहसील अध्यक्ष रूपलाल पाटीदार, खेड़ामोड़ी माता संस्थान अध्यक्ष मुकेश पाटीदार उपरेड़ा, पियूष पाटीदार, शासकीय पशु चिकित्सक डा दिनेश आर्य , अजय प्रताप सिंह राणावत , डा नंदराम बैरागी, डा श्याम प्रजापत, डा प्रद्युम्न पाटीदार, नरेश माली, प्रकाश माली, अर्जुन सिंह, नटटु माली , मनोज पाटीदार, लोकेश नागदा, बिजली कर्मचारी रवि पाटीदार , सुनील पाटीदार मड़ू , योगेश राठौर, अजय वैध, रोशन कहार , विशाल नागदा, मंयक प्रताप सिंह राणावत, जसवंत सिंह, रविन्द्र सिंह सहित अन्य गो सेवक, माताएं बहनें, कर्मचारी उपस्थित थे।

गो वंश की सेवा में उठें हाथ , किया सम्मान।
नगर परिषद सफाई मित्र, नगर परिषद सरवानिया महाराज वाहन चालक ,पशु चिकित्सक ,उपचार केंद्र पर घास चारा दान दाता ,उपचार केंद्र पर पंखे दान,उपचार केंद्र पर लाइट दान,उपचार केंद्र पर चंदर लगाने वाले,उपचार केंद्र पर दरवाजा निर्माण,टेंपू सहयोग,विद्युत मंडल कर्मचारी,गौ सेवा उपचार केंद्र पर प्रति माह सहयोग राशी,गौ सेवा उपचार केंद्र राशी सहयोगी का सम्मान किया गया।
गौ रक्षा दल की मांग ,, उपचार शाला के लिए भूमि की मांग पर नगर परिषद अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन ने बताया की जिला कलेक्टर से भूमि सबंधी बात हो गई है ,शिघ्र ही गौ सेवा उपचार के लिए भूमी आवंटन की प्रक्रिया को पुरा किया जावेगा।
तहसील अध्यक्ष रुपलाल पाटीदार ने सभी का माना आभार।

ये भी पढ़े – आदर्श ग्राम में हंगामेदार रही ग्राम सभा की बैठक मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं को लेकर महिलाओं ने उठाई आवाज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment