प्रतापगढ़ जिले के रोकडिया हनुमान जी मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर पर अबकी बार महाभोग का आयोजन किया जा रहा है
प्रतापगढ़ जिले के नजदीक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रोकडिया जी हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष की 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को दोपहर महाभोग दिन में 1:00 बजे धराया जाएगा शाम को 4:30 बजे संत श्री मणिमहेश जी चैतन्य आश्रम मंदसौर द्वारा प्रवचन होंगे प्रतिवर्ष यहां लड्डुओं का महा भोग लगाया जाता है इस बार भी 591 किलो लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा 5:00 बजे महा आरती के पश्चात लड्डुओं के महाभोग की प्रसादी वितरीत की जाएगी निवेदक श्री रोकड़िया हनुमान जी मंदिर समिति झासड़ी
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
WhatsApp Group
Join Now