प्रतापगढ़ जिले के रोकडिया हनुमान जी मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर पर अबकी बार महाभोग का आयोजन किया जा रहा है

Shares

प्रतापगढ़ जिले के रोकडिया हनुमान जी मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर पर अबकी बार महाभोग का आयोजन किया जा रहा है

प्रतापगढ़ जिले के नजदीक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रोकडिया जी हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष की 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार को दोपहर महाभोग दिन में 1:00 बजे धराया जाएगा शाम को 4:30 बजे संत श्री मणिमहेश जी चैतन्य आश्रम मंदसौर द्वारा प्रवचन होंगे प्रतिवर्ष यहां लड्डुओं का महा भोग लगाया जाता है इस बार भी 591 किलो लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा 5:00 बजे महा आरती के पश्चात लड्डुओं के महाभोग की प्रसादी वितरीत की जाएगी निवेदक श्री रोकड़िया हनुमान जी मंदिर समिति झासड़ी

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
ALSO READ -  खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर विद्यालय को सौंपा कब्जा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment