प्रतापगढ़ भीम आर्मी भारत एकता मिशन,जिला यूनिट-प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ (राजस्थान) द्वारा धमोतर तहसील की ब्लॉक कार्यकारणी गठित की गयी, बैठक मे जिला संयोजक दिलीप रेदास,जिला सह संयोजक विनोद बौद्ध,जिला मीडिया प्रभारी राजू मालवीय,जिला सचिव मुकेश मेघवाल,जिला सचिव धनपाल सोलंकी,जिला सचिव राकेश बौद्ध,कार्यालय प्रभारी राजकुमार कमलवा कार्यकारणी पदाधिकारी मौजूद रहे,यहां पर सर्वसहमति से धमोतर तहसील अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद (वार्ड पंच -टांडा),सहसयोजक अंबालाल वागेला (मानपुरा), महासचिव देविलाल मेघवाल (बारावरदा),कार्यालय प्रभारी अंतिम कुमार मेघवाल,ब्लॉक मिडिया प्रभारी विनोद वागेला(मानपुरा),संगठनमंत्री राहुल मालवीय (कुलमीपुरा) को नियुक्त किया गया,उक्त जानकारी जिला संयोजक दिलीप रैदास ने दी,संगठन विस्तार को सभी तहसील/ ब्लॉक कार्यकारिणी गठन कर मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है,जिस की कड़ी में धमोतर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया- जिला मीडिया प्रभारी राजू मालवीय
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अवैध एमडीएमए की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त